पुलिया की मरम्मत के लिए आये पाइप को गांव के कुछ लोगों द्वारा जबरन मुख्य सड़क में डालने की शिकायत प्रधान ने की

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गांव में अन्येष्टि स्थल के रास्ते में पड़ने वाली पुलिया की मरम्मत के लिए प्रधान द्वारा मंगवाए गए कंक्रीट के पाइप को गांव के ही कुछ लोगों ने रात में जेसीबी से उठाकर मुख्य सड़क की रास्ता काटकर डाल दिया। जब प्रधान पति ने रोका तो उन्हें धमका दिया। गांव की प्रधान ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गायर की प्रधान माया देवी ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में अन्येष्टि स्थल तक जाने वाली सड़क पर एक पुलिया है। जिसकी मरम्मत की आवश्यकता है। गांव में अंत्येष्टि होने पर लोग इसी रास्ते से अंत्येष्टि लेकर निकलते हैं। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों को दिक्कत होती है। इसे देखते हुए उन्होंने पुलिया की मरम्मत के लिए एक नया कंक्रीट का पाइप मंगवाया था। जो पुलिया के पास ही डाल दिया गया था। गुरूवार को गांव के ही कुछ लोग पुलिया के पास पड़े कंक्रीट के पोल को बिना कोई जानकारी दिए जेसीबी मशीन से उठवाकर ले गए और उसे गांव की मुख्य सड़क पर सड़क काटकर डाल दिया। जबकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की है। इसकी जानकारी जब उनके पति को हुई तो उन्होंने चोरी से पाइप उठाने वालों से बात की तो वह उल्टा उन्हें धमकने लगे और झगड़े पर आमादा हो गए। महिला प्रधान की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।