
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। भारत पेट्रोलियम और मां सकटा हाइवे फिलिंग स्टेशन के संयुक्त तत्वावधान में नवीन गल्ला मंडी परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन चालकों और किसानों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई। इसके साथ ही लोगों को स्वास्थ्य बीमा के लिए भी प्रेरित किया गया।
फिलिंग स्टेशन के संचालक कमलेश कुमार ने बताया कि वाहन चालक और किसान लगातार काम करते रहते हैं। अक्सर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की अनदेखी करते हैं। यही कारण है कि शिविर को नवीन गल्ला मंडी में आयोजित किया गया है। इससे इस वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। भारत पेट्रोलियम की ओर से शिविर में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है। शिविर में जनरल फिजीशियन डॉ. देवेंद्र कुमार ने खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी, दस्त, बीपी, शुगर आदि की जांच कर मरीजों को दवा वितरित की। जबकि नेत्र चिकित्सक गौरव कुमार ने नेत्र परीक्षण कर आवश्यक सलाह दी। इस दौरान कुल 48 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षएा किया गया। इस मौके पर बीपीसीएम के सेल्स ऑफिसर महेंद्र कुमार वैरवा, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार, राकेश, रमेशचंद्र गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।