अमित गुप्ता
कालपी जालौन-नगर पालिका बालिका इंटर कालेज कालपी की प्रबंधिका बैकुंठी देवी ने विधालय की इतिहास विषय की शिक्षिका एवं पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्या कंचन यादव के खिलाफ निलंबन करने की कार्यवाही की है।
विधालय की प्रबंधिका बैकुंठी देवी ने शिक्षका को भेजें पत्र में अव्वल कराया है कि आपके द्वारा दिनांक 24-6-2022 को विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में प्रवेश किया तथा प्रधानाचार्या कार्यालय में व्यक्तिगत ताला लगा दिया गया है। तथा अलमारियों की चाबियां भी अपने पास अनाधिकृत रूप से ले गएई हैं। जिसमें विधालय के अभिलेख, पत्रावलियां, रजिस्टर रखें हुते है। आपका यह कृत्य विधि विरुद्ध है।आपकी इस उद्दंडता की वजह से अनुशासन प्रभावित हो रहा है। आप पहले से भी अनुशासन हीनता करती चली आ रही है।समय समय पर आपको सूचित किया गया लेकिन आपके द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया। इस दृष्टिकोण से आपको इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
मालूम हो कि नगर पालिका बालिका इंटर कालेज कालपी की प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने भी उपजिलाधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को भी शिकायती पत्र देकर सारी स्थिति से अवगत कराया है।