कोंच

कोंच फिल्म फेस्टिवल की प्रतिभा निखारने में है अहम भूमिका- दीपाली

0 तीन दिवसीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ

कोंच (जालौन)। स्थानीय रॉयल गार्डन में तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। फेस्टिवल के शुभारंभ सत्र में बतौर मुख्य अतिथि आनंदी गुरुकुल अकादमी की कर्ताधर्ता दीपाली आतिश सोसे एवं बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामशंकर भारती, सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय की प्राचार्या सावित्री गुप्ता, बाल कलाकार रिया गणेश, समर्थ गणेश, तमन्ना, अनिकेत, स्वराज दीपाली आतिश,आविक, पार्थ रविन्द्र,प्राची स्वाती, अनिरुद्ध जलगोकर मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के उपरांत गर्ल्स पावर विंग की सदस्यों ने अतिथियों का सभागार द्वार पर मंगल तिलक कर स्वागत किया,तदुपरांत राष्ट्रगान से फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ।
फेस्टिवल के शुभारंभ सत्र को सम्बोधित करते हुए दीपाली आतिश सोसे ने कहा कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल प्रतिभाओं को आगे लाने में अहम भूमिका निभा रहा है। निश्चित तौर पर फेस्टिवल सार्थक परिणाम देगा।उन्होंने कहा कि वह विश्वास दिलाती हैं कि उनके द्वारा फेस्टिवल के गोद लिए गये 10 बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सिनेमा से जोड़ने का प्रयास करूंगी।उन्होंने कहा कि व्यवधान वहीं आते हैं जहां सफलता द्वार पर खड़ी होती है। फेस्टिवल टीम के साथ आनंदी गुरुकुल अकादमी हमेशा साथ है। उन्होंने मंच के माध्यम से नगर के लोगों से अपील की छोटे से नगर में इस बड़े आयोजन में यदि नगरवासियों का अपेक्षित सहयोग रहता तो यह फेस्टिवल और भव्य स्वरूप में हम सबके सामने होता।अध्यक्षता कर रहे डॉ रामशंकर भारती ने कहा कि फेस्टिवल का आयोजन कोंच में नई इबारत की रचना है।आज जिस तरीके से बाहर के लोगों का सहयोग मिल रहा है निश्चित तौर पर एक दिन फेस्टिवल के नाम से दूर दराज शहरों में भी कोंच नगर को जाना जाएगा। डॉ सावित्री गुप्ता ने कहा कि फेस्टिवल से निरन्तर लोगों का जुड़ना और फेस्टिवल के माध्यम से 10 बच्चों को गोद लिया जाना सकारात्मक परिणाम है।फेस्टिवल के माध्यम से शहर सिनेमा एवं गांव-कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच मुहैया कराया जा रहा है जो प्रशंसनीय है।इस अवसर पर सभासद विशाल गिरवासिया, जीतू पटवा, गणेश, अमिता जागलोकर, राजेश जागलोकर, अस्मिता, किशन शर्मा, सोहम, चंद्रप्रकाश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।संचालन फेस्टिवल संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने किया।वहीं पारसमणि ने बताया कि फेस्टिवल का आयोजन दो चरणों मे किया जा रहा है। प्रथम चरण सुबह 9 बजे व द्वितीय चरण शाम 5 बजे से प्रारम्भ होगा।

Related Articles

Back to top button