बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए नगर पालिका की टीम ने नगर में चौकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 46 किग्रा पॉलीथीन जब्त कर व्यापारियों से 17 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। शुक्रवार से प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। नगर पालिका में तैनात सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए बाजार में चौकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ग्राहकों पॉलीथीन में सामान देने से रोकने के लिए भी जागरूक किया गया। साथ ही चौकिंग अभियान में जिन दुकानों में पॉलीथीन मिली उन्हें जब्त भी किया गया। इस दौरान एक दर्जन दुकानों से 46 किग्रा पॉलीथीन जब्त की गई और व्यापारियों से 17 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। एसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लग चुका है। यदि कोई दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक में सामान बेचता मिलता है अथवा दुकान पर सिंगज यूज प्लास्टिक मिलती है तो न ऐसे सामान को न सिर्फ जब्त किया जाएगा बल्कि जुर्माना भी वसूला जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक की बनी पॉलीथीन के आलावा प्लास्टिक अथवा थर्मोकॉल के गिलास, दोने, पत्तल, स्ट्रॉ आदि पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए इनकी खरीद बिक्री भी न की जाए।