कोंच

10 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद

कोंच(जालौन)। तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के सदर हाफिज अताउल्ला खां गौरी ने बताया है कि जिलहिज्जा का चांद 29 जीकादा को हो गया है। इसलिये जिलहिज्जा की पहली तारीख 1 जुलाई व ईद-उल-अजहा (बकरीद) 10 जुलाई इतवार को होगी। उन्होंने बताया है कि ईदगाह के अलावा नगर की कई मस्जिदों में लोग ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करेंगे। इसके बाद कुर्बानियों का सिलसिला शुरू होगा जो तीन दिन तक चलेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तीन दिन तक चलने बाले इस त्यौहार में मस्जिदों, मदरसों, दरगाहों के आसपास साफ सफाई, बिजली पानी की उचित व्यवस्था कराई जाए, साथ ही आवारा विचरण करने वाले जानवरों के विचरण को रोका जाये।

Related Articles

Back to top button