कोंच

8 एमवीए का ट्रांसफार्मर हुआ धड़ाम

0 काम चलाऊ बिजली सप्लाई हेतु शेड्यूल जारी

कोंच(जालौन)। मांग और आपूर्ति के बीच चल रहे भारी अंतर के चलते पहले से ही नागरिक बिजली की बेतहाशा अघोषित कटौती से जूझ रहे हैं, दूसरी ओर एक बार फिर लोगों के लिए एक बुरी खबर है। 33ध्11 नहर पावर हाउस से जुड़े इलाके की बड़ी आबादी को सप्लाई देने वाला फर्स्ट फीडर का 8 एमवीए का ट्रांसफार्मर धड़ाम हो गया है जिससे नगर की बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होने वाली है। गौरतलब यह भी है कि अभी दो महीने पहले 28 अप्रैल को भी इसी बिजलीघर पर रखे नगर को सप्लाई देने वाले दोनों ट्रांसफार्मर जिनमें एक 5 एमवीए और दूसरा 8 एमवीए का है, फुंक गए थे जिसके कारण तीन दिन तक आधा नगर अंधेरे में डूबा रहा था। बहरहाल, बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जो ट्रांसफार्मर धड़ाम हुआ है उसकी बॉडी क्रेक हो गई है जिससे सप्लाई पिछले कई घंटों से ठप्प पड़ी है। हालांकि उरई से टेस्टिंग टीम आ गई है और ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग का काम फिलहाल जारी है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक दूसरा ट्रांसफार्मर आने में एक-दो दिन का समय लग सकता है। तब तक इधर उधर से समायोजित कर पानी या अन्य छोटी-मोटी जरूरतों के लिए काम चलाऊ सप्लाई देने की कोशिश की जाएगी। इस स्थिति में जब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं आ जाता है तब तक विद्युत विभाग ने लोगों को काम चलाऊ सप्लाई देने के लिए शेड्यूल जारी किया है। एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्या ने बताया है कि 5 बजे तक कोंच प्रथम फीडर, एसआरपी फीडर और पंचानन फीडर की सप्लाई चलेगी। 5.30 से 9.30 बजे तक ग्रामीण उरई फीडर और जालौन फीडर की सप्लाई चलेगी। कोंच नगर सेकंड फीडर और इंडस्ट्रियल एस्टेट फीडर की सप्लाई पहले जैसे ही चलती रहेगी।

Related Articles

Back to top button