उरई

शिक्षित बेरोजगारों हेतु सुरक्षा जवान भर्ती में सुनहरा मौका

उरई(जालौन)।जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों हेतु सुरक्षा जवान भर्ती में सुनहरा मौका 28 जून 2022 से  07 जुलाई 2022 तक जालौन जनपद के समस्त शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सूचित किया है कि एसएस आईएस क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र सिंगरौली मoप्रo द्वारा जनपद जालौन के सभी विकास खण्डों में सुरक्षा जवान भर्ती, सुपरवाइजर, कास्टोडियल पदों हेतु भर्ती की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त प्रमाण पत्र शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति लेकर प्रतिभाग करना सुनिश्रित करें। अधिक जानकारी के लिये भर्ती अधिकारी (मोबाइल नं0 7509781949 से सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि  28 जून को कोंच,  29 जून को रामपुरा, 30 जून को कुठौन्द, 1 जुलाई को माधौगढ़, 2 जुलाई को नदीगांव, 4 जुलाई को जालौन, 5 जुलाई को महेवा, 6 जुलाई को कदौरा, 7 जुलाई को डकोर विकास खण्ड में शिक्षित बेरोजगारों हेतु प्रातः 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेगे । इच्छुक अभ्यर्थी शिविर में प्रतिभाग कर लाभ प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Back to top button