उरई

प्रदेश को गोल्ड देने बाली बेटी स्वाति सिंह को जिलाधिकरी चाँदनी सिंह ने किया सम्मानित

0 रानी लक्ष्मीबाई बिकास भवन सभागार में किया गया सम्मानित

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। जनपद जालौन अमीटा निवासी बेटी स्वाति सिंह ने पैरा बैडमिंटन में लखनऊ में गोल्ड जीतकर जिले का नाम रोशन किया है स्वाति के पिता एक किसान है कमलेश कुमार और मां शकुंतला देवी गृहणी है स्वाति सिंह कही लोगो की जान बचाई है 20 बार ब्लड डोनेट कर चुकी है वही आज रानी लक्ष्मीबाई बिकास भवन सभागार में जिलाधिकारी ने गोल्ड मेडलिस्ट स्वाति सिंह को सम्मानित किया और कहा कि हमें आप जैसे बच्चों पर बहुत ही गर्व महसूस होता है और गौरवान्वित महसूस होते हैं जब आपने जनपद जालौन का नाम पूरे देश में रोशन किया है और कहा में आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। स्वाति ने बताया कि मुझे अभी नैशनल जीतना है । मौके पर अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल,एसडीएम रामसिंह,सिटी मजिस्ट्रेट बीरेंद्र कुमार मौर्य, सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button