कालपी

प्रशासन के रहमो करम से चल रहें अवैध स्टैंड

 

क्या कभी भी अवैध स्टैंडों से की जाती है वसूली

क्यों नहीं होती है प्राइवेट बस व आटो रिक्शा पर कोई कार्रवाई

प्राइवेट बसों को अंदर आने से प्रशासन क्यों नहीं रोक रहा क्यों नहीं हो रही कार्रवाई

प्राइवेट बसों व आटो रिक्शा पर कार्रवाई न करने से टरननगंज चौकी इंचार्ज की छवि संदेह के घेरे में

अमित गुप्ता

कालपी जालौन  मामला कालपी टरननगंज चौकी इंचार्ज के अंतर्गत आने वाले चौराहों का है जहां पर निरंतर अवैध स्टैंड चल रहे हैं लेकिन उनपर कोई भी अंकुश नहीं लग रहा अभी तक बसों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही कितना भी खबरें प्रकाशित करो लेकिन चौकी इंचार्ज को बसों व आटो रिक्शा पर कोई कार्रवाई नहीं करना इससे टरननगंज चौकी इंचार्ज की छवि भी संदेह के घेरे में है टरननगंज चौकी इंचार्ज के रेंज में 6 स्टैंड चल रहे हैं कालपी से उरई आटो रिक्शा धड़ल्ले से चल रहें हैं जिसका किराया लगभग 40 से 50 वसूलते हैं कालपी से मंगरौल लगभग 20 से 30 रुपए किराया है कालपी से भोगनीपुर 20 रुपए किराया लेने का कार्य चल रहा है कालपी से करंचनपुरवा व कालपी से जोल्हूपुर मोड़ कालपी से उसरगांव सभी स्टैंड चौकी इंचार्ज के रहमो करम पर चल रहे हैं देखना यह है अब क्या प्रशासन का कदम होता है क्या इस मामले पर कार्रवाई होगी

Related Articles

Back to top button