कालपी

हाथकागज उद्योग निर्माता समिति के चुनाव में तिवारी बने पुनः अध्यक्ष

अमित गुप्ता

कालपी जालौन-रविवार को उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता समित कालपी का निर्वाचन चुनाव अधिकारी नवीन गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलीय ट्रेनिंग सेंटर कालपी में सम्प्पन हुआ। इस चुनाव में सर्व सम्मति से श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी को पुनः अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
सेंटर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत निर्वाचन अधिकारी नवीन गुप्ता ने उक्त चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि नरेंद्र तिवारी ने हाथ कागज़ उद्योग को आगे बढ़ाने का कार्य किया। इसलिए सभी साथियो ने दुबारा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया है।इस अवसर पर उपस्थित साथियों में रवींद्र नाथ गुप्ता, राजू पतारा, दिनेश गुप्ता, रवींद्र पुरवार, हाजी सलीम, टेसू भाई, सहित सभी उपस्थित साथियो ने फूल मालाये पहिना कर स्वागत किया।इस बैठक में 40 से अधिक सदस्य उपस्थित थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने कहा कि कागज उद्योमियो के द्वारा मुझे फिर से जो दायित्व सौंपा गया है। उसको मैं बखूबी निर्वहन करूंगा। साथ ही उद्योग की समस्यायों के निराकरण के लिए निरंतर संघर्ष रहूंगा। उन्होंने बताया कि सभी साथियों के सहयोग से कालपी के हाथ कागज उद्योग को नई दिशा देने के लिए पूरा योगदान दिया जाएगा।

फोटो

Related Articles

Back to top button