कोंच(जालौन)। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत रविवार को नगर में संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मठ मंदिरों की साफ सफाई कर पौधे रोपे और पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।
पठेश्वर मंदिर, किष्किंधा मंदिर, बड़ी माता मंदिर, नीलकंठ आश्रम आदि स्थानों पर सेवा कार्य करते हुए सदस्यों ने आसपास रहने वाले लोगों को भी साफ सफाई रखने और प्रकृति के संरक्षण हेतु पौधों की देखभाल करने हेतु प्रेरित किया।इस दौरान बजरंग दल के सह जिला संयोजक आकाश उदैनिया, जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी, नगर संयोजक शिवम लखेरा, सोनू यादव,क्रश पाठक, प्रांशु कुशवाहा, प्रिंस अग्रवाल, आदर्श सक्सेना, अमित प्रजापति,आदर्श कुशवाहा, प्रशांत, संदीप रायकवार, छोटू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

