कोंच

जन चैपाल में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु किया प्रेरित

कोंच(जालौन)। कोंच विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बरोदा कलां में शुक्रवार को जन चैपाल का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों को सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में जागरूक कर उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
जन चैपाल में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों के बीच संयुक्त बीडीओ विपिन गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ हर पात्र लाभार्थियों को अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बृद्धा पेंशन का लाभ लेने के लिए 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र लोग अपने फॉर्म ऑनलाइन कराकर जमा कराएं जिससे की उन्हें पेंशन लाभ मिल सके।वहीं विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, शौंचालय व आवास योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं व पुरुष आगे आयें।उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी योजना की जानकारी लेने हेतु ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत मित्र, पंचायत सहायक से संपर्क स्थापित करें और आवश्यक होने पर ब्लॉक कार्यालय में आकर समुचित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।वहीं उन्होंने कहा कि अपात्र लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से दूर रहें अन्यथा जांच के दौरान पकड़े जाने पर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस दौरान एडीओ नरेशचंद्र दुवे, ग्राम प्रधान जामंती देवी,पंचायत सहायक सोनाली,सचिव वसीम खान सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button