कालपी

कालपी सर्किल के थाना चुर्खी में कराया सुरक्षा एवं सतर्कता अहसास

अमित गुप्ता
कालपी जालौन अग्निपथ के मुद्दे को लेकर देश के कई हिस्सों में आंदोलन तथा हिंसा की घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा चुर्खी मैं पुलिस तथा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। चुर्खी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुर्खी,बाबई,सरसई मुसमारिया,तथा चौराहा पर चुर्खी थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने कराया सुरक्षा का अहसास। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश पर चुर्खी थाना छेत्र में जीतेंद्र सिंह ने सशस्त्र जवानों के साथ किया पैदल मार्च थाना प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह ने शाम को को आधा दर्जन गांवों में जाकर कराया सुरक्षा का अहसास व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सभी व्यक्तियो को सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया इसी प्रकार पुलिस ने बाबई मोड़ तथा चुर्खी गाँव में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है चुर्खी मुसमारिया में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को लेकर किया फ्लैग मार्च वही सबइंस्पेक्टर राकेश यादव,सबइंस्पेक्टर ब्रजभान सिंह राजपूत,का.हेमन्त कुमार,विजय राठौर,सचिन यादव,नागेंद्र,पाठक,धर्मपाल,शैलेंद्र सिंह,भगतसिंह,नीतीश
महिला का.अंशु,चालक विनोद यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button