कालपी

थानेदारों तथा चौकी इंचार्जो के रिक्त पदों में जल्द तैनाती की उम्मीद

अमित गुप्ता
कालपी जालौन स्थानीय कोतवाली के अतिरिक्त क्राइम इस्पेक्टर का पद तथा दो चौकी इंचार्जो के पद स्थानांतरण के कारण खाली चल रहे हैं।बिभाग के द्वारा रिक्त पदों पर नई तैनाती करने के लिए की कवायद कर दी गई हैं। मालूम हो पिछले करीब 6 महीने से कोतवाली कालपी के अतिरिक्त क्राइम इस्पेक्टर विवेक कुमार मौर्या स्थानांतरण हो चुका है। करीब एक महीने से यह पद खाली चल रहा है। इसी प्रकार 2 महीने पहले महत्वपूर्ण मानी जाने वाली ज्ञान भारती चौकी के इंचार्ज रहे दिवप्रकाश तिवारी का स्थानांतरण थानाध्यक्ष सिरसा कलार के पद पर चुका है। फलस्वरूप कार्यवाहक चौकी इंचार्ज के रूप में उप निरीक्षक विनोद यादव दायित्व संभाले हुए थे। लेकिन पिछले सप्ताह ही उप निरीक्षक विनोद यादव का तबादला गैर जनपद झांसी के लिए हो चुका है। और वह रिलीव होकर झांसी चले भी गए हैं। कार्यवाहक चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक अमर सिंह चार्ज संभाले हुए हैं। इसी प्रकार नगर की रामगंज चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राम सनेही वर्मा का स्थानांतरण आगरा जोन के लिए हो गया है। उप निरीक्षकों तथा अतिरिक्त क्राइम इंस्पेक्टर के पद पर नई तैनाती की चर्चाएं चल रही है कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि अतिरिक्त क्राइम इस्पेक्टर तथा ज्ञान भारती तथा रामगंज चौकी इंचार्ज के पदों पर तैनाती कराने के लिए पत्राचार किया जा रहा है।उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही रिक्त पदों पर तैनाती हो जाएगी

Related Articles

Back to top button