कोंच(जालौन)। खरीफ फसल के प्रति लघु सीमांत किसानों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से कृषि विभाग ने शुक्रवार को कुल स्थानीय 26 किसानों को खरीफ फसलों की बीज किट वितरित की।
खरीफ की फसल में शामिल उड़द,अरहर,मूंग आदि की फसल अपने खेतों में उगाने के लिए कृषि विभाग ने उक्त बीज किट निःशुल्क रूप से किसानों को उपलब्ध कराई है। प्रत्येक किट में चार- चार किलो उन्नत किस्म का बीज मौजूद है।एक एकड़ में चार किलो बीज की बुबाई कर किसान करीब 10 कुंटल तक अरहर,मूंग व उड़द की पैदावार कर सकते हैं। खरीफ फसल के प्रचार प्रसार हेतु किसानों को दी गई बीज किट के बारे में बताते हुए कृषि बीज भंडार के प्रभारी गोविंद नारायण ने कहा कि जिन किसानों को किट दी गई हैं वह अपने खेतों में फसल उगाकर अच्छे से फसल की देखरेख करें ताकि अन्य किसान भी प्रभावित होकर खरीफ फसल उगाने के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने बताया कि बिक्री के लिए गोदाम पर इस समय धान का बीज उपलब्ध है। किसान किसी भी कार्य दिवस में आकर बीज की खरीददारी कर सकते हैं।