कोंच(जालौन)। समीपस्थ गांव घुसिया में एक पशु पालक की पांच बकरियों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। मजे की बात यह है कि जहां वह सो रहा था ठीक उसके बगल में ही बकरियां बंधीं थीं। उसे आहट भी नहीं मिली और चोरों ने काम लगा दिया।
कोतवाली क्षेत्र के घुसिया गांव निवासी नत्थू पुत्र कमला प्रसाद ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि वह गांव के बाहर नर्सरी में रहता है और बकरी पालन करता है। 22 जून की रात रोज की तरह वह अपने छप्पर में सोया था और पास में ही उसकी पांच बकरियां बंधीं थीं। आधी रात के आसपास कोई उन बकरियों को चुरा कर ले गया। हैरत की बात यह है घटना के वक्त वह बिल्कुल बकरियों के पास सोया था, चोरों ने इतनी सफाई से चोरी की घटना को अंजाम दिया कि उसे कोई आहट भी नहीं मिली। नत्थू ने चोरी की घटना में दो लोगों का हाथ होने का संदेह जताया है। उसने रिपोर्ट दर्ज कर बकरियां बरामद करने की गुहार लगाई है।