अमित गुप्ता
कालपी जालौन जाने-माने युवा चिकित्सक डॉ गोपाल जी द्विवेदी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी एन शर्मा द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उदनपुरा कालपी से स्थानांतरण कालपी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में किया गया है।
विदित हो कि डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में दो वर्ष तक चिकित्सकीय सुविधाएं जनता को दे चुके हैं। इस कारण वह काफी सुर्ख़ियों में बन गए हैं ।बताया गया कि डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में गैर संचारी रोग,ब्लड प्रेशर, शुगर, मानसिक रोग की सेवा प्रदान करेंगे। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी ने बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए मैं पूरी शिद्दत से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करूंगा। मानव सेवा को प्राथमिकता दी जाएगी।
फोटो – डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी