
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बुधवार की सुबह बजाज एजेंसी के पास उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब फोरलेन पर एक युवती वहां से गुजर रही यूपी 112 की गाड़ी के सामने बैठ गई। परिजन उसे घर चलने के लिए मनाते रहे लेकिन वह घर जाने को तैयार नहीं थी। काफी देर बाद युवती शांत हुई और परिजनों के साथ चली गई। इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ,
बुधवार की सुबह करीब नौ बजे उरई जालौन फोरलेन पर बजाज एजेंसी के पास अचानक से एक युवती सड़क पर आई और सड़क पर ही बैठकर चिल्लाने लगी। युवती को सडक पर बैठकर चिल्लाते हुए देखकर आसपास से गुजर रहे लोग रूक गए। इसी दौरान युवती के परिजन भी वहां आ गए और युवती को घर चलने के लिए मनाने लगे। तभी वहां से गुजर रही यूपी 112 की गाड़ी को देखकर युवती गाड़ी के सामने पहुंच गई। उसमें मौजूद सिपाहियों ने उतरकर मामले की जानकारी ली तो परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर है और उसका इलाज चल रहा है। अचानक वह घर से निकलकर सड़क पर आ गई और हंगामा करने लगी। काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद युवती घर जाने के लिए तैयार हुई और अपनी मां के साथ घर चली गई। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसको लेकर कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवती की मानसिक अवस्था ठीक नहीं है और वह घर से निकलकर सड़क पर आ गई थी। बाद में वह परिजनों के साथ अपने घर चली गई।