कोंच

निःशुल्क नेत्र शिविर 25 फरवरी को

कोंच(जालौन)। विमल आई केयर सेंटर के तत्वाधान में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आगामी 25 फरवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक पुरानी स्टेट बैंक के पास डा. चंदेरिया क्लीनिक के समीप विमल आई केयर सेंटर पर आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी विमल आई केयर सेंटर के संचालक व वरिष्ठ नेत्र परीक्षक डा. कुलदीप सिंह ने देते हुए बताया कि शिविर में नेत्रों के परीक्षण के उपरांत निःशुल्क आपरेशन हेतु निःशुल्क रूप से बस द्वारा संबंधित नेत्र रोगियों को कानपुर ले जाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नेत्र रोगियों के इलाज के बाद वापस विमल आई केयर सेंटर तक छोड़ा जाएगा। उन्होंने नगर व क्षेत्र वासियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button