कोंच(जालौन)। यूपी में जारी विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के तीसरे चरण में 20 फरवरी को होने वाले मतदान में सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तभी क्षेत्रीय समस्याओं के लिए मजबूत लड़ाई लड़ी जा सकती है। यह अपील कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संयोजक, संस्थापक पारसमणि अग्रवाल ने मतदाताओं से की है।
उन्होंने कहा कि एक एक वोट की कीमत है, मतदाता का एक वोट बहुत ही ताकतवर है और सरकार बनाने व बिगाड़ने का माद्दा रखता है। एक वोट क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदल सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रलोभन में न आकर ऐसे प्रत्याशी को अपना वोट दें जो क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण को लेकर जनता की बात सुने। ‘मैं कोंच हूं‘ कैंपेन को समाज के रचनात्मक और बुद्धिजीवियों का अपार समर्थन मिला है। अब समय आ गया है कि अपने समर्थन को साकार करते हुए अपने क्षेत्र के लिए वोट डालने अवश्य जाएं। वहीं फेस्टिवल से जुड़े अभिनेता रूबल जैन, मान सिंह करामाती, सागर गुप्ता, सुलेखा यादव, पायल सेन, रौली मिश्रा, निहारिका लखेरा, चाहत विश्वकर्मा, रोमा श्रीवास्तव, अनिरुद्ध कुमार, सान्वी श्रीवास्तव, आलोक अग्रवाल, महेंद्र चंदेरिया, रंजीत कुशवाहा आदि ने भी डिजिटल माध्यम से मतदाताओं से अपना वोट डालने की अपील कर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देने का आग्रह किया है।