सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौैन)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के कहने पर राजकीय इंटर कालेज उरई की जनसभा में आई जनता के सामने सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने साष्टांग होकर कार्यकर्ताओं से पिछले पांच सालों में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगते हुए वोट की अपील की।
जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि यह चुनाव गौरीशंकर वर्मा का नहीं बल्कि मोदी योगी का चुनाव है। इस राज्य के अंदर गुंडे घर में घुसकर बेटिया उठा ले जाते है। एफआईआर तक नही लिखी जाती थी लेकिन योगी के बुलडोजर ने सबको दुरूस्त कर दिया और दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही गुंडे मबाली प्रदेश छोड़कर भाग जाएगे। उन्होने कोरोना के टीकाकरण को ऐतिहासिक बताते हुए अब छात्र-छात्राओं को दो करोड़ लैपटाॅप बांटने की घोषणा की। उन्होने कहाकि सभी को छोड़ देना पर मोदी योगी को कभी न छोड़ना क्योंकि ऐसे नेता कभी कभार ही धरती पर जन्म लेते है। सभा को कालपी विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन, पूर्व विधायक केशवसिंह सेंगर, अरूण मेहरोत्रा, संतराम सेंगर, जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना, पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, उदयन पालीबाल, जगदीश तिवारी, एमएलसी रमानिरंजन, संजू श्रंगीश्रषि समेत तमाम भाजपा नेताओं ने संबोधित किया। अंत में गौरीशंकर वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
फोटो परिचय—
सभा को संबोधित करते भाजपा प्रदेषाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह।