माधौगढ़

युवाओं को नौकरी, किसानों को फसल का बाजिब दाम दंेगेःअखिलेश यादव

माधौगढ़ (जालौन)। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माधौगढ़ में सभाकर किसानों को फसलों का बाजिब दाम, युवाओं, बेरोजगारों के लिए नौकरियों का पिटारा खोलने, खाली पड़े सभी 11 लाख पदों को भरने, पेंशन में बढोत्तरी करने, माधौगढ की सुगरमिल को फिर से चालू कराने बुंदेलखंड क्षेत्र में दलहन, तिलहन हब के रूप में विकसित करने तथा छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप, कन्या धन फिर से शुरू करने का ऐलान करते हुए माधौगढ से राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कालपी से विनोद चतुर्वेदी और उरई से दयाशंकर वर्मा को जिताकर सूबे में सपा की सरकार बनाने का सभा में उमड़ी भारी भीड़ से आवाहन किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माधौगढ़ नगर के स्व. बहादुर सिंह महाविद्यालय में आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मंहगाई बढ़ाकर, रोजगार छीनकर, गरीबों के परिवारों को मरने के लिए मजबूर किया। बाबा की सरकार में कोरोना काल में लोगों ने कितनी परेशानी सहीं भूखे प्यासे सैकड़ों किलोमीटर दूर छोटे छोटे बच्चों सहित महिलाओं और पुरुषों को पैदल चलना पड़ा। समाजवादी ने ललितपुर की महिला सहित नब्बे परिवारों को एक एक लाख रुपए देकर मदद की। उन्होंने कहा कि बाबा की सरकार में महिलाएं व लड़कियां सुरक्षित नहीं है उनके साथ अन्याय उत्पीडन हो रहा। उन्होंने उरई में अभी हाल में एक 15 बर्षीय लड़की की हत्या को भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर ’वीएड,वीपीएड,शिक्षा मित्र,टैट,उन्हतर हजार भर्ती वाले युवाओं को नौकरी देंगे’। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के लिए बिशेष योजना चलायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के छोटे से बड़े नेता झूठ बोलते हैं। उनकेे झूठ में फंसकर बुंदेलखंड के लोगों ने पूरी सीटें जिता दी थी।अब भाजपा का सफाया करने के लिए सपा प्रत्याशियों को जिताकर लखनऊ भेजें। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि हाथ उठाकर संकल्प लें कि जालौन जिले में ’माधौगढ़ प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह अमखेड़ा को, उरई विधानसभा से दयाशंकर वर्मा को और कालपी विधानसभा से विनोद चतुर्वेदी को साईकिल का बटन दबाकर जिताने का काम करें’। इस मौके परअतुल प्रधान, जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार, पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा, लोकदल के राष्ट्रीय सचिव शैलेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सोहराब खां, पूर्व जिला अध्यक्ष झांसी संत सिंह सेसा, प्रसपा जिला अध्यक्ष लाखन सिंह कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजहर वेग, पूर्व जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह यादव,जिला महासचिव जैनुलाबदीन,जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, बीरेंद्र सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित, विजय निस्वा,पूर्व ब्लाक प्रमुख गुड्डू महेवा,सुरेंद्र मौखरी,जिला कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन, विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर, पवन जरा, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, राजा केशवेंद सिंह जूदेव, अमर सिंह राजावत, अशोक राठौर, गुलाब सिंह जाटव, प्रबल प्रताप सिंह दीपराज गुर्जर, रश्मि पाल विधानसभा प्रभारी मौजूद रहे। सपा नेता गुलाब सिंह जाटव की पहल पर भाजपा नेता बृजभूषण कुशवाहा ने अपने सैकड़ों साथियों सहित सपा की सदस्यता ग्रहण की तथा बड़ी संख्या में दोहरे जाटव समाज के लोगों ने भी सपा शामिल होने की अखिलेश यादव ने घोषणा की।
फोटो परिचय—
जनसभा को संबोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव।

Related Articles

Back to top button