जालौन

डिवाइडर में लगे पौधों में पानी डाल रहे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

जालौन(उरई)। मंगलवार की सुबह उरई की ओर जा रहा ट्रक सड़क के डिवाइडर के बीच पानी डाल रहे ट्रैक्टर से टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक और ट्रैक्टर चालक घायल हुए। जिन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे चुंगी नंबर 4 के पास एक ट्रैक्टर व उसके पीछे लगे पानी के टैंकर की मदद से डिवाइडर के बीच लगे पौधों को पानी दिया जा रहा था। इसी दौरान औरैया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पानी डाल रहे ट्रैक्टर व टैंकर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और टैंकर डिवाइडर पर जाकर पलट गया। वहीं, ट्रैक्टर का एक पहिया निकल गया। हादसे में ट्रैक्टर चला रहे इरफान (32) पुत्र रज्जाक निवासी सरावन घायल हो गए। वहीं, ट्रक चला रहे बुग्गे (45) पुत्र जाकिर खां भी घायल होकर ट्रक की केबिन में फंस गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें राहगीरों से मदद से उन्हें बाहर निकलवाया। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को सीएचसी भेजा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button