कोंच

दरोगा से मारपीट करने के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

0 दर्ज मुकदमे में 10 नामजद व आधा दर्जन से अधिक अज्ञात

कोंच(जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव में बीते रोज दरोगा से गाली गलौज कर मारपीट किये जाने,जान से मारने की धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में थाना पुलिस ने सोमवार को धनसिंह पुत्र मगन अहिरवार निवासी ग्राम पहाड़गांव सहित कुल 10 नामजद व आधा दर्जन से अधिक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दफा 147,323,363,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।
विदित हो कि कैलिया थाने के दरोगा ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा एक मामले की जांच करने बीती 16 जून को क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव गए थे। तभी एक पक्ष के लोगों ने दरोगा के साथ धक्कामुक्की व मारपीट कर दी थी, यहां तक कि महिलाओं ने भी उनके ऊपर पत्थर चलाए थे। दरोगा किसी तरह वहां से निकल कर वापिस लौट सके थे। उनके साथ हुई इस मारपीट और महिलाओं की पत्थरबाजी का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था जो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था।बताया गया था कि पहाड़गांव के एक ग्रामीण अवैध रूप से दीवार बना रहा था जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया लेकिन पहला पक्ष नहीं माना था। जिस पर दूसरे पक्ष ने पुलिस को सूचना दे दी थी। इस पर कैलिया थाने में पदस्थ दरोगा ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा मौके पर जांच हेतु पहुंचे थे तभी मारपीट की घटना घटित हो गई थी।

Related Articles

Back to top button