जालौन

खाद्यान्न विभाग की टीम ने नगर में की छापामारी

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। खाद्य विभाग की टीम ने नगर में छापामार अभियान चलाकर खाद्य तेल, आटा आदि के नमूने लिए। टीम ने 4 नमूने को लिये तथा जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है । वहीं, टीम का देखकर अन्य दुकानदार अपनी अपनी शटर डालकर इधर, उधर हो गए।
मिलावटी खाद्य पदार्थों से लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है। नगर में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा के नेतृत्व में दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें परचून की दुकानों पर पहुंची टीम ने सर्वप्रथम फूड लाइसेंस चैक किए। लाइसेंस सही मिलने के बाद टीम ने ज्वालागंज में अजय और राजू की दुकान से सरसों के तेल के नमूने लिए। इसके बाद टीम कामाख्या मिल पहुंची जहां से टीम ने आटा और मटर के नमूने लिए। वहीं, टीम द्वारा नगर में की जा रही छापामार कार्रवाई की सूचना जैसे ही अन्य दुकानदारों को मिली तो दुकानदार अपनी अपनी शटर डालकर इधर, उधर हो गए। कार्रवाई संर्दभ में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि तीन दुकानों से नमूने लिए गए हैं। नमूने को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button