कोंच(जालौन)। बीमारी से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला भगतसिंह नगर निवासी बृजबिहारी पुत्र ठाकुरदास बीते करीब 2 वर्ष से किडनी की बीमारी से ग्रस्त था और दोनों किडनी फैल हो जाने की स्थिति में उसका इलाज नई दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा था। इस समय प्रत्येक सप्ताह उसकी डायलिसिस होती थी। बताया गया कि सोमवार की सुबह वह जिला अस्पताल से लौटकर अपने घर आया और पूरे दिन गुमसुम बना रहा।देर शाम घर में अकेला मौका पाकर उसने साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक के दो बच्चे हैं।वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।