कोंच

निरोगी काया के लिए योग है जरूरी-मूलचंद्र

कोंच(जालौन)। भाजपा नगर इकाई एवं सरस्वती विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में गल्ला मंडी परिसर स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलिज के प्रांगण में आयोजित योग कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, योगाचार्य चंद्रप्रकाश, भाजपा अध्यक्ष सुनील लोहिया, जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, विजय सिंह, दशरथ सिंह पटेल, प्रोफेसर वीरेंद्रसिंह, श्रीकांत गुप्ता, प्रधानाचार्य शिववरन सिंह, शंभूदयाल स्वर्णकार, महेंद्र सोनी, ओपी कुशवाहा, विक्रम तोमर, धर्मेंद्र राठौर, नरेंद्र विश्वकर्मा, सभासद रविकांत कुशवाहा, मंजुला पाटकर, सुशील दूरवार, सुनील शर्मा, धीरेंद्रसिंह निरंजन, मृदुल गौतम आदि ने योग की विभिन्न क्रियाएं की। संचालन राजेंद्र दुवे ने किया।इस दौरान विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री की ऊर्जावान सोच के चलते बीते 8 वर्ष पूर्व 21 जून को भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शुरू हुआ था और समूचे विश्व भर में आयोजित हो रहा है।उन्होंने निरोगी काया के लिए योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button