सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। कहते है कि प्रतिभा किसी को मोहताज नहीं होती। उक्त पंक्ति को उरई मुख्यालय के पटेल नगर निवासिनी प्रगति पाण्डेय ने एम.ए. राजनीति शास्त्र फाइनल वर्ष में बुन्देलखंड विश्वविद्यालय झांसी टॉप करके अपनी योग्यता का पूरे विश्वविद्यालय में परचम फहरा कर जिले का नाम रोशन किया। मालूम हो सुधीर पाण्डेय पिता, शीतला पांडेय ग्रहणी की होनहार बेटी प्रगति पाण्डेय ने दयानंद महाविद्यालय उरई में एम.ए. राजनीति शास्त्र में प्रवेश लिये जाने के उपरांत वर्ष 2022 में हुई फाइनल ईयर परीक्षा में शामिल होकर सर्वोच्च अंक 677 पाकर विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। 2017 में इंटरमीडिएट में प्रदेश में 10 वा स्थान प्राप्त किया था । मुख्यमंत्री ने छात्रा को लखनऊ में बुलाकर सम्मानित किया था । इस सफलता के लिए प्रगति ने माता-पिता का आर्शीवाद गुरुजनो को मार्गदर्शन बताते हुए कहा कि संघ लोक सेवा का सिविल सर्विसेज परीक्षा में शामिल होकर वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश व समाज की सेवा करने की इच्छा है जिसके लिए वह हर संघर्ष करने को तैयार है।