बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। प्लॉट पर निर्माण कार्य करा रही महिला को पड़ोसी निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशजी निवासी सुमनलता ने पुलिस को बताया कि उनके घर के बगल में एक प्लॉट था। जिसे उसने खरीद लिया था। उक्त प्लॉट पर उसे निर्माण कराना था। लेकिन उनके पड़ोसी निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। निर्माण करने पर पुलिस में शिकायत करने की धमकी देते हैं। पीड़िता ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।