बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। उधार रुपये लेकर बदले में चैक पकड़ा दी। चैक बाउंस होने के बाद अब गाली, गलौज और मारपीट की धमकी दी जा रही है। पीड़ित न मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रापटगंज निवासी आसिफ खान ने पुलिस को बताया कि उनसे मोहल्ला चिमनदुबे निवासी इसरार ने 65 हजार रुपये उधार लिए थे। जो उन्होंने कुछ दिनों में लौटाने का वादा किया था। इसके बदले में उन्होंने 65 हजार रुपये की चैक भी दी थी। रुपये न मिलने पर जब उन्होंने नियत तारीख को चैक बैंक में लगाई तो चैक बाउंस हो गई। जब उन्होंने इस संदर्भ में इसरार से बात की तो वह गाली, गलौज कर धमकाने लगे। पीड़ित ने पुलिस से उसके रुपये दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।