बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। रास्ते में शौचालय बनाने से मना करने पर पड़ोसी ने महिला व पति के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा निवासी शर्मीली पत्नी दौलत ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी अमर सिंह उसके घर के सामने आम रास्ते पर शौचालय का निर्माण कर रहे हैं। इससे उसे व परिवार को निकलने में दिक्कत होगी। इसी को देखते हुए उसने अमर सिंह को रास्ते में शौचालय का निर्माण बंद करने के लिए कहा। इस बात से नाराज अमर सिंह व उनके परिजन लाठी, डंडे लेकर आ गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब पति उसे बचाने के लिए आए तो उनके साथ भी मारपीट की। तभी शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देख उक्त सभी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।