कोंच(जालौन)। मकान खाली कराने को लेकर मामा भांजे के बीच विवाद हो जाने पर पुलिस ने भांजे का शांतिभंग में चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवीय नगर निवासी बाबूलाल पुत्र रामदयाल वर्मा ने कुछ समय पहले अपने भांजे सतीश पुत्र भगवान दास को रहने के लिए मकान में जगह दी थी।रविवार की देर शाम बाबूलाल ने भांजे सतीश से अपना मकान खाली करने को कहा तो सतीश गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करने लगा।इसी दरम्यान सतीश ने वहां पड़ी स्टील की पत्ती उठाकर बाबूलाल पर हमला करने की नीयत से हाँथ उठाया तब तक मौके पर जुटी भीड़ ने उसे रोक लिया और पुलिस को सूचना दे दी।मौके पर पहुंचे सुरई चैकी प्रभारी संतराम कुशवाहा ने सतीश को पकड़ लिया और उसे कोतवाली ले आये।पुलिस ने सतीश को शांति भंग में निरूद्ध कर दिया है।