कोंच

अग्निपथःएनसीसी कैडेट्स को कोतवाल ने किया जागरूक

कोंच(जालौन)। देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं द्वारा हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं और युवा इस योजना का विरोध करने में लगे हैं। इन सबके बीच कोंच के एसआरपी इंटर कॉलिज में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही द्वारा एनसीसी कैडेट्स को अग्निपथ योजना के लाभ बताकर उनको जागरूक किया गया। प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने एनसीसी कैडेट्स से कहा, अग्निपथ योजना देश के युवाओं में देशभक्ति का जुनून पैदा करने के लिए है, इसमें उनके लिए कुछ गलत नहीं है। इस योजना से जुड़ कर आर्थिक रूप से और शारीरिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। इसके बाद भी सरकार उनका ख्याल रखते हुए सरकारी रोजगार में उनको आरक्षण उपलब्ध कराएगी, इसलिए धैर्य बनाए रखें और सरकार का सहयोग करें, हिंसक प्रदर्शन से दूर रहें क्योंकि युवा ही देश का भविष्य हैं। युवाओं की सकारात्मक सोच से ही देश आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर मंडी चैकी प्रभारी सर्वेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button