
जालौन(उरई)। रास्ते में शराब पी रहे चार लोगों ने शौच के लिए जा रही महिला के साथ गाली गलौज कर दी। मना करने पर पकड़ने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी मंदाकिनी ने पुलिस को बताया कि वह 26 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे गांव के बाहर शौच के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में बैठे गांव के ही चार लोग शराब पी रहे थे। उसे वहां से निकलता देख वह लोग उसे गालियां देने लगे। जब उसके मना किया तो वह लोग उसे पकड़ने का प्रयास करने लगे। यह देखकर वह भागकर घर आ गई और पति को जानकारी दी। इसी दौरान पीछा करते हुए वह चारों लोग भी घर के बाहर आ धमके। पति ने जब उलाहना दिया तो उनके साथ लाठी डंडों से पिटाई कर दी और धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



