
जालौन(उरई)। उत्तराखंड के काशीपुर से कार से जा रहे दंपत्ति की आगे जा रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में चालक समेत चार लोग घायल हुए। घायलों को हाइवे एंबुलेंस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च संस्थान रेफर किया गया।
बादा कोतवाली क्षेत्र निवासी राकेश कुमार (68) पत्नी माया (62) व बेटे उत्कर्ष (32) के साथ रविवार को उत्तराखंड के काशीपुर से कार में सवार होकर बांदा जा रहे थे। कार को चालक महेश (45) चला रहे थे। जब उनकी कार देर शाम बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 194 छिरिया सलेमपुर के पास पहुंची तभी अचानक से उनकी कार आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही एक्सप्रेस वे एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालकर उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने ने चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को उच्च संस्थान रेफर कर दिया।



