ललितपुर

एक बस चलती थी, अब वो भी बंद हो गई और परेशानी बढ़ गई

अभय प्रताप सिंह

महरौनी ललितपुर। शहर से ग्रामीण अंचलों के लोग आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन बसों का संचालन किया गया था। लेकिन परिवहन विभाग की उदासीनता से क्षेत्र वासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

ज्ञातव्य हो कि नवागढ़ प्राचीन पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक सिद्ध जैन तीर्थ है। जहां संपूर्ण भारत से जैन तीर्थ यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। नवागढ़ में पिछले दो वर्ष से जैन शिक्षा का केंद्र बनने के साथ-साथ छात्रावास भी संचालित हैं। इसके चलते अभिभावकों के साथ साथ दर्शनार्थियों को काफी परेशानी होती है।

नवागढ़ से झांसी के रास्ते चलने वाली उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बस के बीते कई महीनों से बंद होने के कारण ग्राम मैनवार, पथराई, सौजना, जगारा, कारीटोरन, गौना, कुसमाड् सहित दर्जनों ग्राम के ग्राम वासी प्रभावित हो रहे हैं।
नवागढ़ से झांसी एक मात्र बस थी। जिसके बंद होने से आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है। झांसी जाने वालों को तहसील मुख्यालय पहुंच कर बस में बैठना पड़ता है। जिससे यात्रियों का समय और पैसा दोनों बर्वाद होता है।- सुनील बैद्य, सामाजिक कार्यकर्ता।
जैन तीर्थ नवागढ़ में बस के बंद होने से दर्शनार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अब झांसी तक की यात्रा करने वालों के लिए कोई साधन नहीं बचा है ।- प्रेम चंद साहू
बस के बंद होने से छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं देशभर से आने वाले जैन धर्मावलंबियों को बहुत परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।-प्रकाश नारायण नामदेव।

Related Articles

Back to top button