
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 79वें स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सरकारी और गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर नगर के प्रमुख स्थान राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रंगे नजर आए।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तहसील परिसर में एसडीएम विनय मौर्य ने ध्वजारोहण किया। ब्लॉक कार्यालय में बीडीओ प्रशांत कुमार एवं ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, सीएचसी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता, झंडा चौराहे पर पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल, नगर पालिका में ईओ सुशील कुमार दोहरे ने ध्वजारोहण किया। कोतवाली में सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई व कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने ध्वजा रोहण किया। शिक्षण संस्थानों में सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष डॉ. नितिन मित्तल, डीडी मैमोरियल पब्लिक स्कूल में डॉ. एमपी सिंह, कन्हैयालाल विष्णुचरण महाविद्यालय में प्रबंधक विनीत अग्रवाल, एमएलबी इंटर कॉलेज में संस्थापक भूपेश बाथम, महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज में प्रबंधक मंगल सिंह चौहान, पूर्णादेवी इंटर कॉलेज में प्रबंधक रज्जन पुरवार, सरस्वती ज्ञान मंदिर में प्रधानाचार्य विनोद कुमार, एसबीडीएम इंटर कालेज में प्रबंधक ओम प्रकाश बाथम व धीरज बाथम, आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा, एमएल कांवेंट स्कूल में निदेशक गौरव गुप्ता, एनएसटी स्कूल में निदेशक बीएस तोमर, मून वैली पब्लिक स्कूल में प्रबंधक राघवेंद्र सिंह सेंगर व डायरेक्टर अनूप कुमार स्वर्णकार, आरडीसेंट लाइब्रेरी में पीयूष गुप्ता व डायरेक्टर विष्णु अग्रवाल, सेंट पॉल स्कूल में फादर अशोक, पंडित लक्ष्मण प्रसाद पचौरी उ.मा. विद्यालय में योगेश पचौरी, गल्ला व्यापार कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेमदास गुप्ता उर्फ भूरे मामा, महामंत्री श्यामू गुर्जर व कोषाध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाहा ने कार्यालय में झंडारोहण किया। स्कूलों में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और रैली निकाली गई। हर घर तिरंगा अभियान में नगर में लोगों ने अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाए। सुबह से शुरू हुए कार्यक्रम पूरे दिन चलते रहे। राष्ट्रीय पर्व के मौके पर शिक्षण संस्थानों में बच्चों को मिष्ठान वितरित की गई। इसके अलावा नगर के प्रमुख स्थान राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रंगे नजर आए।