कोंच

कोंच क्षेत्र की दो बेटियां हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में रहीं अव्वल

कोंच(जालौन) । यूपी बोर्ड प्रयागराज के शनिवार को घोषित परीक्षा परिणामों में कोंच की दो बेटियों ने हाईस्कूल में जिले के टॉप टेन में अपना स्थान बना कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है। दोनों बेटियां किसान पृष्ठभूमि की हैं और संयोग की बात है कि दोनों एक ही स्कूल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलिज की छात्राएं हैं। नया पटेल नगर निवासी कृषक राकेश कुमार की बेटी वैष्णवी मिश्रा ने 549 प्राप्तांकों के साथ 91.5 फीसदी तथा पनयारा गांव के रहने वाले किसान मनोज पटेल की बेटी नैंसी पटेल ने 548 प्राप्तांकों के साथ 91.33 फीसदी परिणाम दिए। दोनों ही जनपद जालौन टॉप टेन सूची में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहीं हैं। स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय की टॉप फाइव बच्चियों को स्कूल बुलाकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दोनों बेटियों ने बताया कि पढने और कुछ बनने की ललक ने उनकी सफलता की राह आसान कर दी और घर-परिवार व गुरुजनों के प्रोत्साहन से वह अच्छा कर पाईं। वही नगर के सूरज ज्ञान इण्टर कॉलेज के छात्रध्छात्राओं ने नगर में विद्यालय का नाम रोशन किया जिसमे टॉप टेन विद्यार्थियों की सूची निम्नवत है !!

1. सौम्या सोनी क्ध्० रमाकांत सोनी (89ः)
2. खुशी देवी क्ध्०दिनेश कुमार (83.8ः)
3. राशि पिपरैया क्ध्० नन्हेराजा पिपरैया (83.33ः)
4. पारस ध्० लालाराम (82.33ः)
5. डोली चैधरी क्ध्० अखिलेश (82ः)
6. मनमोहन ध्० कृष्णविहारी (81.66ः)
7. अंशुल ध्० अरुण कुमार (81.33ः)
8. प्रसेनजित ैध० शील प्रकाश (81ः)
9. केशव आनंद सोनीध्० वांके विहारी सोनी (81ः)
10. प्रशांत राठौर ध्० मुकेश राठौर (80.66ः)
11. कार्तिक पटेल  ध्० अवकेश पटेल (80.16ः) रही ! इस अवसर पर विद्यालय प्रवंधतंत्र एवं परिवार ने छात्रध्छात्राओं को सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रवन्धक श्री अंकुर यादव ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे कोई बांट नही सकता एक शिक्षित मनुष्य न केवल अपना वल्कि अपने परिवार का अपने समाज का व अपने देश का स्तम्भ होता है उन्होंने वच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की !
इस अवसर पर विद्यालय के कोर्डिनेटर डॉ० गौरव जैन ने कहा की यह समय देश के विकास का समय है छात्रध्छात्राएं इस देश का भविष्य है अतः उन्हें पूरे मनोयोग तथा मेहनत से अपना अध्ययन कार्य करना चाहिए
इस अवसर पर सूरज ज्ञान इंस्टिट्यूशन के प्रशासनिक अधिकारी श्री केके सोनी ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम का संचालन अनुज कुमार ने किया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह राजावत जी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा समस्त छात्रध्छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की !

Related Articles

Back to top button