कोंच

विधुत ओटीएस योजना का उपभोक्ता उठाएं लाभ-एसई

0 एसई ने एसडीओ संग ओटीएस कैम्पों का लिया जायजा

कोंच(जालौन)। अधीक्षण अभियंता विधुत राजीव सिंह ने उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य के साथ शनिवार को कोंच उप खंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में विभाग द्वारा लगाए गये ओटीएस कैम्पों का मौके पर जाकर जायजा लिया और उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।हालांकि स्थानीय स्तर पर उप खंड अधिकारी व अवर अभियंता अपनी विभागीय टीम के साथ दिन रात एक कर उपभोक्ताओं को योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं लेकिन उपभोक्ताओं की बेरुखी उनके सारे प्रयासों पर पानी फेरती हुई नजर आ रही है।
विधुत विभाग द्वारा नगर में चंदकुआं स्थित विधुत केंद्र सहित उप खंड कोंच क्षेत्र के ग्राम बरोदा कलां,कटकरी, पचीपुरा कलां, अम्मरगढ़ व खुटैला में लगाये गए शिविर में पहुंचकर अधीक्षण अभियंता ने योजना से लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं की सूची देखी और पंजीकरण की जानकारी ली।उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि ओटीएस योजना के तहत सभी प्रकार के देय बिल की कुल बकाया राशि में जुड़ने वाला सरचार्ज शत प्रतिशत माफ किया जाएगा और आसान किश्तों में धनराशि जमा भी कर सकेंगे।अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से कहा कि योजना अवधि के उपरांत बकायेदार उपभोक्ताओं को बख्शा नहीं जायेगा,ऐसे सभी उपभोक्ताओं के नाम आरसी जारी की जायेगी।वहीं चंदकुआं स्थित विधुत केंद्र सहित उक्त सभी गांवों में लगाये गये कैम्पों में करीब 130 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया और विभाग ने करीब ढाई लाख रुपये राजस्व वसूला।इस दौरान उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य, अवर अभियंता गौरव कुमार, टीजीटू अमित साहू, लिपिक पवन पटेल सहित लाइनमैन प्रदीप, रिंकू, धीरेन्द्र, गब्बर, सनी, सूरज, उज्ज्वल, विक्रम,मीटर रीडर पिंकेश, अनूप, मनीष, अविनाश आदि मौजूद रहे।

400 केवीए का फुंका ट्रांसफार्मर
नगर में चंदकुआँ स्थित विधुत केंद्र परिसर में रखा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार की सुबह फुंक जाने से मुहल्ला गांधीनगर में बिजली संकट गहरा गया।तकनीकी खामी के चलते ट्रांसफार्मर फुंक जाने से बिजली-पानी की समस्या से मुहल्लेवासियों को परेशान होना पड़ रहा है।उप खंड अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों को उक्त समस्या से अवगत करा दिया गया है और जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर विधुत आपूर्ति सामान्य तौर पर बहाल कर दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button