ललितपुर

मड़ावरा में महाराणा प्रताप व महाराजा छत्रसाल जयंती की तैयारियां युद्ध स्तर पर

 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में होगा विशाल आयोजन, कई दिग्गज भी होंगे शामिल

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर जिले के मड़ावरा कस्बे में आगामी चार जून को महाराणा प्रताप और महाराजा छत्रसाल की जयंती को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रहीं हैं। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री मा.दयाशंकर सिंह सहित तमाम हस्तियां शिरकत करेंगी। जयंती को लेकर क्षत्रिय महासभा में खासा उत्साह है और क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को भव्य बनने के लिए क्षेत्र में जा जाकर लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है।
बताया गया है कि मड़ावरा कस्बे में आगामी चार जून को पहली बार कस्बे में बड़े स्तर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल की जयंती मनाई जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व अति विशिष्ट अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर सिंह कछवाह, बुंदेलखंड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष राजा बुन्देला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जेके सिंह सहित तमाम हस्तियां कार्यक्रम में शामिल होंगी।
कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि जयंती को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं, क्षेत्रीय लोगों को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। चार जून को कस्बे में बड़े ही भव्यता के साथ डीजे,ढोल,नगाड़ों व बग्गी,वाहनों के साथ कस्बे की गलियों में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें दूर-दूर से लोग हजारों की संख्या में शामिल होंगे।

जनप्रतिनिधि होंगे सम्मानित
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है,जिनमें नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि को सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button