कालपी

हाइवे के सर्विस लेन तथा अंडर पास में खड़े वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे

कालपी(जालौन)। राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस लेन तथा अंडर पास में अनाधिकृत तरीके से गाड़ियों खड़ा करना वाहन चालकों के लिए महंगा साबित हुआ। इलाकाई पुलिस ने अनाधिकृत तरीके से खड़े वाहनों के चालान काटने की कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवर ब्रिज के दोनों साइडों में सर्विस लेन सड़क बनी हुई है। तथा चार स्थानों अंडर पास बनाए गए। तमाम लोग नियम तथा कानून को अनदेखा करके अपने अपने दोपहिया वाहनों, कारों तथा ट्रको को को सर्विस लेन तथा अंडर पास में खड़ा कर देते हैं। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। बीती शाम को सर्विस लेन तथा अंडर पास में अनाधिकृत तरीके से तमाम बाहर खड़े हुए थे। प्रभारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर टरनंनगंज चैकी इंचार्ज हरिराम सिंह की टीम ने घूम घूम कर गाड़ियों के ऑनलाइन चालान काट दिए। पुलिस की इस कार्यवाही से अनाधिकृत तरीके से बाहन खड़े करने वालों में खलबली मच गई।

Related Articles

Back to top button