कालपी(जालौन)। रविवार को घनी आबादी के बीचो बीच फौजदारी के विख्यात अधिवक्ता के गले में पड़ी सोने की जंजीर को लुटेरे ले झपट्टा मारकर छीन ली। शोर सुनकर जनता के सहयोग से बदमाश हो दबोच लिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा कालपी के मोहल्ला रावगंज के निवासी फौजदारी के अधिवक्ता राधेश्याम गुप्ता पुत्र स्वर्गीय बिहारी गुप्ता पूर्वाहन करीब 11 बजे अपने घर के सामने मौजूद थे। इसी दौरान एक बदमाश में अधिवक्ता के गले में पहनें सोने की जंजीर को झपट्टा मारकर छीन ली तथा भागने लगा। आस-पास मौजूद लोगों ने भागते हुए बदमाश का पुलिस तथा जनता की घेराबंदी के बीच में बदमाश को दबोच लिया गया। पकड़े गए बदमाश दानिश पुत्र नईम निवासी मोहल्ला भदौरा उरई के पास से छीनी गई सोने की जंजीर को बरामद कर लिया गया। घटना की सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक नन्हे लाल सिंह ने घटनास्थल निरीक्षण किया। बदमाश को पकड़ने में नगरपालिका कॉलपी के संविदा कर्मी ड्राइवर अभिनय पुत्र अविनाश कुमार निवासी मोहल्ला कागजीपुरा कस्बा कालपी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इलाकाई पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।