जालौन

संविदा कर्मचारियों को 3 दिन में आवास खाली करने का दिया गया अल्टीमेटम

जालौन(उरई)। स्थानीय क्षेत्र पंचायत कार्यालय में अनाधिकृत रूप से सरकारी आवास में रह रहे कर्मचारियों को बी डी ओ थमाया नोटिस। संविदा कर्मचारियों को 3 दिन में आवास खाली करने का अल्टीमेटम दिया। क्षेत्र पंचायत कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 22 आवास बने हुए हैं। इन सरकारी आवासों में 3 कर्मचारियों ने बगैर आवंटन के अपने आवास बना रखे थे। संविदा कर्मचारी अनाधिकृत रूप से वर्षों से सरकारी आवासों में रह रहे थे तथा किराया नहीं दे रहे थे। इसके साथ ही बिजली, पानी आदि की सुविधाएं भी निशुल्क पा रहे थे। अनाधिकृत रूप से कब्जा जमाये कर्मचारियों के खिलाफ खबर छपने के बाद विभाग हरकत में आया। खबर का संज्ञान लेते हुए बी डी ओ संतराम ने संविदा कर्मचारी कम्प्यूटर आपरेटर शिवभूषण व जेनरेटर आपरेटर शिवभूषण को नोटिस जारी किया है। बी डी ओ ने संविदा कर्मचारियों को 3 दिन में आवास खाली करने के निर्देश दिए हैं। 3 दिन में आवास खाली न करने पर पुलिस बल के सहयोग से आवास खाली करा दिया जायेगा।बी डी ओ संतराम ने बताया कि बगैर आवंटन के रहे हैं संविदा कर्मचारियों को नोटिस देकर 3 दिन में आवास खाली करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button