
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। रात में घर के अंदर युवती अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। परिजन तत्काल उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा निवासी माता प्रसाद शुक्रवार की रात पत्नी शांति देवी, बेटे अमित और बेटी अंजली (18) के साथ घर में सो रहे थे। रात में करीब दो बजे भाई अमित जब लघुशंका के लिए उठा तो अंजली कमरे के फॅर्श पर बेहोश पड़ी थी। उसे बेहोश पड़ा हुआ देखकर अमित ने परिजनों को जगाया और उसे तत्काल वाहन में लेटाकर रात में ही सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। उसकी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। युवती की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी की। जिसमें परिजनों ने बताया कि कभी कभार बेटी की तबियत खराब हो जाती थी। लेकिन रात में अचानक उसकी मौत कैसे हो गई यह उन्हें भी पता नहीं चला। पुलिस ने मृतका के शव का का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रक्षाबंधन के पर्व पर बहन की मौत होने पर भाई अमित का रो रोकर बुरा हाल था। मां और पिता भी बेटी की मौत से सदमे में नजर आए। अंजली की बड़ी बहिन प्रियंका की शादी हो चुकी है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। युवती का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।