बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया। पीड़ित ने भाई के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दी।
कोतवाली क्षेत्र पहाड़पुरा निवासी हरिमोहन ने बताया कि उनका अपने बड़े भाई दीपक से पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा। जमीनी विवाद को लेकर वह उनसे रंजिश मानते हैं। इसी रंजिश के चलते जब वह मोटरसाइकिल से धंतौली जा रहे थे रास्ते में उनके भाई ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। तेज टक्कर लगने के कारण वह सड़क पर गिर मूर्छित हो गया। घायल अवस्था में राहगीरों ने उसे चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार कराने के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर भाई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है