जालौन

चार साल से अपने जी पी एफ को पाने के लिए दर-दर भटक रहा सेवानिवृत्त कर्मचारी

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय में तैनात लैब प्रभारी 4 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके। सेवानिवृत्ति होने के बाद व अपने जी पी एफ को पाने के लिए विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। 4 वर्ष से अपना पैसा पाने के लिए भटक रहे हैं जब उनकी किसी ने नहीं सुनी तो उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपना सम्पूर्ण धन राम जन्मभूमि निर्माण के लिए दान देने की घोषणा की है।
नगर के मोहल्ला चिमनदुवे निवासी बाबूराम वर्मा उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय रूरा मल्लू में कार्यरत थे। भूमि संरक्षण निरीक्षक के पद से सेवा में आये तथा 38 वर्ष सेवा करने के बाद मृदा लैब प्रभारी के पद से सेवानिवृत्त हुए।30 दिसंबर 2018 में सेवानिवृत्त होने के बाद विभाग के अधिकारियों की भ्रष्ट कार्यप्रणाली के शिकार हो गये। पैसा न देने के कारण 2 वर्ष पेंशन नहीं मिली। किसी तरह पेंशन मिलना शुरू हुई तो अब जी पी एफ आदि का पैसा नहीं मिल पा रहा है। 4 वर्ष से विभागीय अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद ह्रदय रोगी थक चुका है। पैसा न मिलने से परेशान होकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से पीड़ित ने घोषणा की है कि वह अपना सम्पूर्ण धन जी पी एफ, पेंशन समेत रामजन्मभूमि अयोध्या को दान करते हैं। उन्होंने विभाग से सम्पूर्ण धन भगवान श्री राम की जन्मभूमि को देने के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button