बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई) । उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के निविदा व संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने एस डी ओ को प्रत्यावेदन सौंपा। संविदा कर्मचारियों ने एस डी ओ को प्रत्यावेदन देकर 3 माह का वेतन व ओ टी एस योजना के प्रचार के लिए भत्ता दिलाये जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ के जिला सचिव शैलेन्द्र सोनी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने एस डी ओ कौशलेंद्र सिंह को प्रत्यावेदन सौंपा है। प्रत्यावेदन के माध्यम से कर्मचारियों ने मार्च, अप्रैल व मई का मानदेय दिलाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने एस डी ओ से कहा कि इस समय ओ टी एस योजना का प्रचार प्रसार करने उन्हें गांव गांव जाना पड़ रहा है। गांव में जाने पर 100-200 रूपए का प्रतिदिन पैट्रोल खर्च हो रहा है। इस योजना के प्रचार प्रसार व अन्य किसी तरह का कोई भत्ता नहीं मिलता है। प्रतिदिन हो रहे खर्च को देखते हुए उन्हें भत्ता दिलाया जाय। कर्मचारियों एस डी ओ से कहा कि मार्च से उन्हें मानदेय नही मिला है। मानदेय न मिलने से घर का भरण-पोषण कर पाना मुश्किल हो रहा है। आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के शीघ्र मानदेय दिलाया जाय। इस मौके सामीर, संदीप सिंह, दीपक कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, राकेश कुमार, सोनू राठौर आदि कर्मचारी सम्मलित थे।