कोंच(जालौन)। घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ने की घटना में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले के मुताबिक नगर की रहने वाली एक महिला ने बीते दिनों पूर्व न्यायालय में वाद दायर कर बताया था कि वह घर पर थी तभी सुहेल निवासी धोबीपुरा थाना कदौरा व निजाम निवासी मूसानगर घर में घुस आये और गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की, इतना ही नहीं उक्त दोनों ने जमीन पर पटक कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए और पति से तलाक लेने को धमकाया।उक्त मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने उक्त दोनों लोगों के खिलाफ दफा 323,354ख,452,504,506,3ध्4 मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।