बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई) । घर में घुसकर महिला के साथ शराब पीकर ग्रामीण ने छेड़छाड़ कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया तथा शांति भंग में कर दी। पुलिस से छूटने के बाद आरोपी ने पीड़िता धमकी दे दी। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुरा निवासी कुंती बेबा पत्नी रामप्रकाश ने बताया कि 14 जून की दोपहर करीब 2 बजे घर में थी। तभी गांव के दयाराम शराब पीकर आ गये तथा बुरी नियत से उन्हें पकड़ लिया तथा नीचे गिराने का प्रयास करने लगे। उसकी इस हरकत पर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। चिल्लाना सुन कर वह भाग गये। महिला का आरोप है कि छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया तथा उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करके निपटा दिया। धारा 151 में जमानत होने के बाद आरोपी अपने भाई कृष्णा व भतीजे अंगद को लेकर आ गया तथा धमकी दी कि अगर दुबारा शिकायत की तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही कराने व जान माल की रक्षा कराने की मांग की है।